तीन तलाक के खिलाफ SC जाने वाली इशरत जहां बीजेपी में हुई शामिल

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पश्चिम बंगाल की इशरत जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई।

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पश्चिम बंगाल की इशरत जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
तीन तलाक के खिलाफ SC जाने वाली इशरत जहां बीजेपी में हुई शामिल

तीन तलाक के खिलाफ SC जानें वाली इशरत जहां बीजेपी में शामिल (फाइल फोटो)

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पश्चिम बंगाल की इशरत जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई।

Advertisment

पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव सायंतन बसु ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'इशरत जहां शनिवार को हावड़ा स्थित ऑफिस में बीजेपी में शामिल हुई।'

सूत्रों के मुताबिक, इशरत जहां को तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई के लिए सम्मानित किया गया और उसके बाद वह पार्टी में शामिल हुई।

बीजेपी और मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाती रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं को आखिरकार सदियों पुरानी प्रथा तीन तलाक की पीड़ा से बाहर निकलने का रास्ता मिल गया।

आपको बता दें कि इशरत जहां को 2014 में दुबई से उनके पति ने फोन पर तलाक दे दिया था। जहां उन पांच याचिकाकर्ताओं में से थी जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिका दाखिल की थी।

और पढ़ें: उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत की बढ़ी मुश्किलें, संपत्ति की होगी जांच

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त 2017 को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा ने गुरुवार को तीन तलाक को आपराधिक करार देते हुए इसका इस्तेमाल करने वाले मुस्लिम पतियों को तीन साल की सजा के प्रावधान वाले विधेयक को पारित कर दिया। अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

Source : News Nation Bureau

BJP West Bengal Triple Talaq ishrat jahan
Advertisment