TMC के नाराज विधायक मिहिर गोस्वामी बीेजेपी सांसद के साथ दिल्ली रवाना

तृणमूल कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया. गोस्वामी से भी संपर्क नहीं हो पाया. तृणमूल कांग्रेस के नेता रवींद्रनाथ घोष ने दो दिन पहले गोस्वामी से मुलाकात की थी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
mihir goswami

टीएमसी एमएलए मिहिर गोस्वामी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

तृणमूल कांग्रेस के विधायक मिहिर गोस्वामी शुक्रवार को भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक के साथ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. गोस्वामी ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. गोस्वामी को शुक्रवार सुबह प्रमाणिक के साथ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. प्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक, गोस्वामी शाम में भगवा खेमे में शामिल हो सकते हैं.

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया. गोस्वामी से भी संपर्क नहीं हो पाया. तृणमूल कांग्रेस के नेता रवींद्रनाथ घोष ने दो दिन पहले गोस्वामी से मुलाकात की थी. गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी में उनके लिए बने रहना अब कठिन होगा क्योंकि वह और ‘अपमान’ नहीं चाहते हैं. कूचबिहार दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस के विधायक गोस्वामी ने अक्टूबर में प्रमाणिक से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी.

गोस्वामी ने कई मौकों पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ाव के कारण ‘अपमान’ झेलने के बावजूद वह पार्टी में बने रहे. गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर बांग्ला में एक पोस्ट में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस से 22 साल के जुड़ाव के बाद पार्टी में अब बने रहना मेरे लिए कठिन हो गया है.’ तृणमूल कांग्रेस ने उनको मनाने के लिए पिछले कुछ दिनों में काफी प्रयास किए. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

BJP MP West Bengal तृणमूल विधायक मिहिर गोस्वामी TMC MLA Mihir Goswami Angry MLA Mihir Goswami पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CM Mamta Benerjee mihir goswami पश्चिम बंगाल बीजेपी सांसद
      
Advertisment