/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/86-TMC.jpg)
अभिषेक बनर्जी के काफिले में शामिल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी सिंगूर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। इस दुर्घटना में अभिषेक बनर्जी घायल हो गए हैं। सांसद के काफिले में शामिल दस पुलिसकर्मी भी इस सड़क हादसे में घायल हो गये।
एडीजी अनुज शर्मा ने बताया, 'सिंगूर के निकट दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अभिषेक बनर्जी घायल हो गये। जहां से उन्हें तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया।'
Singur (WB): TMC MP Abhishek Banerjee's car met with an accident while he was returning from Murshidabad to Kolkata; he was rushed to hosp pic.twitter.com/fr8ZFqSuQS
— ANI (@ANI_news) October 18, 2016
हादसे के बाद पीएम मोदी ने फोन कर अभिषेक की सेहत का हाल जाना। इस बारे में पीएमओ ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी से बात की और सांसद अभिषेक बनर्जी की सेहत का हाल जाना. अभिषेक बनर्जी एक हादसे में जख्मी हो गए थे।''
PM @narendramodi spoke to WB CM @MamataOfficial Ji & enquired about the health of MP @abhishekaitc, who was injured in an accident.
— PMO India (@PMOIndia) October 18, 2016
ममता ने कहा, 'प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गयी फिर भी अभिषेक के काफिले में शामिल सभी 10 पुलिसकर्मियों की पूरी चिकित्सकीय जांच के लिए मैंने उन्हें बेल व्यू क्लीनिक में ले जाने के लिए कहा है।'
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुझे फोन किया और अभिषेक के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली।' उन्होंने कहा कि अभिषेक की हालात अब स्थिर बनी हुई है।