पश्चिम बंगाल में दिनदहाड़े हत्या की घटनाएं आम बात हो गई हैं. मंगलवार देर शाम बंगाल के उत्तरी में कुछ बदमाशों ने एक टीएमसी (TMC) नेता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में कुछ बदमाश एक बाइक में आए और टीएमसी नेता निर्मल कुंडू (Nirmal kundu) को गोली मारकर भाग गए. निर्मल कुंडू उत्तरी डमडम नगरपालिका के वार्ड अध्यक्ष हैं. उन्हें सिर पर गोली लगी है, जिससे वह सड़क पर गिर गए. गोली की आवाज सुनकर दौड़े लोगों ने निर्मल कुंडू को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.
Source : News Nation Bureau