Advertisment

पश्चिम बंगाल: बदमाशों ने सरेराह TMC नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

पश्चिम बंगाल में दिनदहाड़े हत्या की घटनाएं आम बात हो गई हैं

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: बदमाशों ने सरेराह TMC नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

टीएमसी नेता निर्मल कुंडू

Advertisment

पश्चिम बंगाल में दिनदहाड़े हत्या की घटनाएं आम बात हो गई हैं. मंगलवार देर शाम बंगाल के उत्तरी में कुछ बदमाशों ने एक टीएमसी (TMC) नेता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में कुछ बदमाश एक बाइक में आए और टीएमसी नेता निर्मल कुंडू (Nirmal kundu) को गोली मारकर भाग गए. निर्मल कुंडू उत्तरी डमडम नगरपालिका के वार्ड अध्यक्ष हैं. उन्हें सिर पर गोली लगी है, जिससे वह सड़क पर गिर गए. गोली की आवाज सुनकर दौड़े लोगों ने निर्मल कुंडू को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.

Source : News Nation Bureau

miscreants shot Nirmal kundu tmc leader Nirmal kundu West Bengal Mamata Banerjee ward president Nirmal kundu North dumdum municipality
Advertisment
Advertisment
Advertisment