/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/08/20-deathbhar-5-13.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच फिर झड़प हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था. इस झड़प के दौरान टीएमसी के एक कार्यकर्ता कायुम मोल्लह की हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने उनके तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी दी है. जिसमें उनकी मौत हो गई.
3 BJP workers shot dead by TMC goons in Sandeshkhali, West Bengal. @mamataofficial is directly responsible for unleashing violence against BJP workers.
— Mukul Roy (@MukulR_Official) June 8, 2019
We will be reaching Union Home Minister Sh @amitshah ji to apprise him of Sandeshkhali killings.
मृतक की पहचान एससी मोर्चा प्रेसिडेंट प्रदीप मंडल, शक्ति केंद्र प्रमुख तपन मंडल, सुकांता मंडल और शेख मफिजुल के रूप में हुई है. वहीं 5 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं. बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने इस घटना के सामने के बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने संदेशखाली इलाके में गोली मार दी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही इस तरह की वारदात के लिए ममता बनर्जी खुद जिम्मेदारा हैं. हम इस पूरे मामले की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से करेंगे.
अभी अभी मिली दुःखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी ।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 8, 2019
वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख विजयवर्गीय ने भी इस झड़प और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि अभी अभी मिली दुःखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी. उधर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है.
Deeply disturbed to have heard about the triple murder of BJP Karyakartas at Sandeshkhali, Basirhat Loksabha by #TMChhi goons.
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) June 8, 2019
The people of Bengal will very soon put an end to #TMChhi atrocities.@BJP4Bengal