पश्चिम बंगाल में TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े, तीन की और मौत, जांच में जुटी पुलिस

बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना के लिए ममता बनर्जी खुद जिम्मेदारा हैं, इसकी शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे

बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने ट्वीट कर कहा कि इस घटना के लिए ममता बनर्जी खुद जिम्मेदारा हैं, इसकी शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में TMC-BJP कार्यकर्ता भिड़े, तीन की और मौत, जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच फिर झड़प हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला पार्टी के झंडे को उतारने से शुरू हुआ था. इस झड़प के दौरान टीएमसी के एक कार्यकर्ता कायुम मोल्लह की हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने उनके तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी दी है. जिसमें उनकी मौत हो गई.

Advertisment

मृतक की पहचान एससी मोर्चा प्रेसिडेंट प्रदीप मंडल, शक्ति केंद्र प्रमुख तपन मंडल, सुकांता मंडल और शेख मफिजुल के रूप में हुई है. वहीं 5 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं. बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने इस घटना के सामने के बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं को टीएमसी के गुंडों ने संदेशखाली इलाके में गोली मार दी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही इस तरह की वारदात के लिए ममता बनर्जी खुद जिम्मेदारा हैं. हम इस पूरे मामले की शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से करेंगे.

वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख विजयवर्गीय ने भी इस झड़प और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि अभी अभी मिली दुःखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी. उधर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. 

BJP West Bengal Mamata Banerjee tmc Kailash Vijayvargiya babul supriyo Mukul Roy
      
Advertisment