पहली बार ऐसा हुआ है कि बधाई के लिए प्रधानमंत्री का फोन नहीं आया : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. इस विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 294 विधानसभा सीटों में से 213 सीटों पर जीत मिली है.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
mamta1

सीएम ममता बनर्जी( Photo Credit : File)

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. इस विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 294 विधानसभा सीटों में से 213 सीटों पर जीत मिली है. इस बीच ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब वो 5 मई को लागातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister) लेंगी. हालांकि इस चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से अपनी सीट नहीं बचा पाईं लेकिन इसके बावजूद वो आज शाम 7 बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. 

Advertisment

इस बीच आज सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से बधाई संदेश मिलने पर कहा कि यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने फोन नहीं किया है. बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. कोविड-19 के खिलाफ विजय हासिल करने और लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग जारी रहेगा.’’

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए तैयार है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की जनता को यह जीत समर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा दोनों पर कटाक्ष भी किया. हालांकि नंदीग्राम में तृणमूल सुप्रीमो को बड़ा झटका जरूर लगा है, जहां कभी उनके करीबी सहयोगी रहे सुवेंदु अधिकारी, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे, ने उन्हें एक करीबी मुकाबले में हरा दिया. 

Source : News Nation Bureau

प्रधानमंत्री मोदी Bengal Election Result west-bengal-assembly-election-2021 cm mamata oath ceremoby सीएम ममता बनर्जी CM Mamata west-bengal-assembly-election
      
Advertisment