प्रेम विवाह करने वाले बेटे और बहू ने मां के सामने ही ट्रेन से छलांग लगाकर की आत्महत्या

अचानक से एक दंपत्ति द्वारा अपने ही परिवार की आंखों के सामने ट्रेन से एक साथ छलांग लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रेम विवाह करने वाले बेटे और बहू ने मां के सामने ही ट्रेन से छलांग लगाकर की आत्महत्या

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की घटना

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में हंसी-खुशी ट्रेन में सफर एक परिवार के लिए जिंदगी भर का गम दे गया. अचानक से एक दंपत्ति द्वारा अपने ही परिवार की आंखों के सामने ट्रेन से एक साथ छलांग लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. जीआरपी (GRP) सूत्रों की मानें तो मृतक दंपत्ति की शिनाख्त कार्तिक दास (20) और बरनाली दास (19) के रूप में हुई है. कार्तिक दास की मां जलेश्वरी देवी ने बताया कि वे लोग नादिया जिले के नवदीप थाना अंतर्गत खडरमाठ इलाके में रहते हैं. उन्होंने बताया कि करीब 3 साल पहले उनके बेटे कार्तिक ने बरनाली के साथ प्रेम विवाह किया था.

Advertisment

विवाह के बाद से ही बरनाली के परिवार वाले विवाह को स्वीकार नहीं कर रहे हैं तथा पुलिस के माध्यम से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया करते हैं. इन सब के बीच दोनों अक्सर कोलकाता भी जाया करते थे.

यह भी पढ़ें- युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, बनाया आत्महत्या से पहले का वीडियो

जलेश्वरी देवी ने आगे बताया कि बुधवार को वे खुद कोलकाता पहुंचीं थी तथा अपने बेटे कार्तिक और बरनाली को समझा बुझा कर काटवा - बन्डेल लोकल ट्रेन से अपने घर वापस आ रहीं थीं लेकिन ट्रेन में सफर के दौरान जब वे सीट पर बैठीं थीं तो उसी समय चलती ट्रेन में कार्तिक और बरनाली दरवाजे के पास पहुंचे तथा नवदीप धाम रेल गेट के पास ट्रेन से छलांग लगा दी. इस घटना में दोनों ही लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस तरह से दंपत्ति द्वारा किए गए आत्महत्या की घटना के पीछे परिवारिक कलह को ही मुख्य कारण बताया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

West Bengal Railway Nadia District Indian Railway Jaleshwari Devi accident by train
      
Advertisment