/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/30/shatrughan-sinha-69.jpg)
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा( Photo Credit : ANI)
West Bengal : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई मतदाता केंद्रों में नामांकन दाखिल करने को लेकर हिंसा हुई थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हिंसा कराने का आरोप लगाया है. इसे लेकर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (TMC Leader Shatrughan Sinha) ने बंगाल के बागडोगरा में कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की प्रशंसा की है.
यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर दौरे पर राहुल गांधी, पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे, देखें Video
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल और खासकर की आसनसोल में जितने त्योहार मनाए जाते हैं, वो शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं. ये एनडीए और भाजपा की सरकार दो दिलों में जो दीवार पैदा करने का प्रयास कर रही है ये नहीं होना चाहिए. ये गलत है. अब जनता भी समझ चुकी है कि आप (बीजेपी) अचानक से महिला आरक्षण बिल पास करा नहीं सकते.
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu : गवर्नर ने सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त तो CM स्टालिन ने दिया ये बड़ा बयान
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण होगा। बंगाल और खासकर की आसनसोल में जितने त्योहार मनाए जाते हैं वो शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं। ये NDA और बीजेपी की सरकार दो दिलों में जो दीवार पैदा करने की कोशिश कर रही है ये नहीं होना चाहिए..ये गलत है। अब जनता भी समझ चुकी है कि… pic.twitter.com/NJNk3vd38i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
उन्होंने यूसीसी पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि आपको 9 साल तक याद नहीं आया, लेकिन आप चुनाव के समय अचानक समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं. जनता समझती है कि आप बेरोजगारी और महंगाई से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रहे हैं. आने वाले समय देखिएगा कि जबरदस्त क्रांति होगी. देश में शांतिपूर्ण तरीके से बदलाव होगा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश में गेम चेंजर
बनकर उभरेंगी.