शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी को बताया गेम चेंजर, जानें UCC को लेकर क्या कहा

West Bengal : पश्चिम बंगाल में जुलाई के महीने में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. इस बीच टीएमटी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में जुलाई के महीने में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. इस बीच टीएमटी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Shatrughan Sinha

टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा( Photo Credit : ANI)

West Bengal : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई मतदाता केंद्रों में नामांकन दाखिल करने को लेकर हिंसा हुई थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हिंसा कराने का आरोप लगाया है. इसे लेकर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (TMC Leader Shatrughan Sinha) ने बंगाल के बागडोगरा में कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण होगा. साथ ही उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की प्रशंसा की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर दौरे पर राहुल गांधी, पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे, देखें Video

शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल और खासकर की आसनसोल में जितने त्योहार मनाए जाते हैं, वो शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते हैं. ये एनडीए और भाजपा की सरकार दो दिलों में जो दीवार पैदा करने का प्रयास कर रही है ये नहीं होना चाहिए. ये गलत है. अब जनता भी समझ चुकी है कि आप (बीजेपी) अचानक से महिला आरक्षण बिल पास करा नहीं सकते.

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu : गवर्नर ने सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त तो CM स्टालिन ने दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने यूसीसी पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि आपको 9 साल तक याद नहीं आया, लेकिन आप चुनाव के समय अचानक समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं. जनता समझती है कि आप बेरोजगारी और महंगाई से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रहे हैं. आने वाले समय देखिएगा कि जबरदस्त क्रांति होगी. देश में शांतिपूर्ण तरीके से बदलाव होगा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश में गेम चेंजर 
बनकर उभरेंगी.

Shatrughan Sinha cm-mamata-banerjee west bengal political news panagarh local news west bengal panchyat election
Advertisment