logo-image

गृह मंत्रालय ने TMC नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ली, आदेश जारी: सरकारी सूत्र

गृह मंत्रालय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ले ली है. इसके लिए मंत्रालय की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मुकुल रॉय ने बीजेपी से टीएमसी में वापसी की हैं.

Updated on: 17 Jun 2021, 12:19 PM

नई दिल्ली:

गृह मंत्रालय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ले ली है. इसके लिए मंत्रालय की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही मुकुल रॉय ने बीजेपी से टीएमसी में वापसी की हैं. टीएमसी छोड़कर भगवा ब्रिगेड में शामिल होने के लगभग चार साल बाद रॉय शुक्रवार को अपने बेटे सुभ्रांशु रॉय के साथ एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. रॉय को वापस पार्टी में शामिल करने के लिए बैठक के दौरान तृणमूल भवन में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि और अधिक लोग बीजेपी से बाहर निकलेंगे और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे.

टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में आने के बाद केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय को वाई प्लस सिक्यॉरिटी दी थी. वहीं बंगाल विधान सभा चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया था.

कई BJP नेता TMC में हो सकते हैं शामिल

यह संकेत देते हुए कि बीजेपी के और नेताओं के तृणमूल में शामिल होने की संभावना है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, तृणमूल शांत और सौम्य सभी लोगों का स्वागत करेगी. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने चुनाव से पहले पार्टी को धोखा दिया और तृणमूल नेताओं को बदनाम किया. वे विश्वासघाती हैं और पार्टी उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: 2026 के चुनाव तक TMC की मदद करते रहेंगे प्रशांत किशोर, जानें क्यों

मुकुल रॉय के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी ने दी ये प्रतिक्रिया

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर भगवा दल के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि मुकुल रॉय की वजह से बीजेपी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ, इसलिए उनके जाने से न तो पार्टी को कोई फायदा होने वाला है, न नुकसान. बीजेपी नेता ने कहा कि हजारों बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने घरों से बाहर हैं जो मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं.

ममता सरकार ने दी सुरक्षा

टीएमसी में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय को राज्य सरकार ने उन्हें बंगाल पुलिस के जवानों की सुरक्षा दे दी है. मुकुल रॉय को वाई प्लस श्रेणी की राज्य सुरक्षा मुहैया कराई गई है और अब पुलिस के जवान उनके साथ 24 घंटे सुरक्षा में रहेंगे.