/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/24/sambit-patra-50.jpg)
बीजेपी नेता संबित पात्रा( Photo Credit : file photo)
पश्चिम बंगाल में रविवार भाजपा और टीएमसी के समर्थकों के बीच झड़प को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर टीएमसी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब बंगाल में जनता द्वारा चुने गए सांसद सुरक्षित नहीं तो TMC के गुंडों से बंगाल की जनता कैसे सुरक्षित होगी! गौरतलब है कि सांसद अर्जुन सिंह के ऊपर यह मॉब अटैक हुआ था. भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर पत्थर फेंके जाने की बात सामने आई. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के भाटपारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हुई.
ममता दीदी की सरकार में TMC और उनके गुंडों ने बंगाल को राजनीतिक हिंसा का प्रतीक बना दिया है।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 23, 2022
बंगाल में जनता द्वारा चुने गए सांसद सुरक्षित नहीं तो TMC के गुंडों से बंगाल की जनता कैसे सुरक्षित होगी!
सांसद अर्जुन सिंह जी के ऊपर यह मॉब अटैक बंगाल की कानून व्यवस्था मॉडल का प्रतीक है। pic.twitter.com/8MhbLr0U1T
उत्तर 24 परगना जिले में हुई झड़प में एक पुलिस वाहन समेत दो कारों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस के अनुसार भाजपा सांसद अर्जुन सिंह सुरक्षित हैं और उन्हें उनके आवास पर भेज दिया गया है. अर्जुन सिंह बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वहां पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वो वहां पहुंचे तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा काटा. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प सामने आई. इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद पर हमला किया और उनके वाहन में तोड़फोड़ की.
HIGHLIGHTS
- भाजपा और टीएमसी के समर्थकों के बीच झड़प को लेकर संबित पात्रा ने ट्वीट किया
- भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर पत्थर फेंके जाने की बात सामने आई
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ था कार्यक्रम