रथयात्रा रोकने से बंगाल में बीजेपी का उदय नहीं रुकेगा: महासचिव

तथ्यों पर गौर करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने पाया कि रथयात्रा के कारण कानून व्यवस्था भंग होने का बंगाल सरकार का डर 'बेबुनियाद' नहीं है और बीजेपी को इस डर को खत्म करना होगा.

तथ्यों पर गौर करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने पाया कि रथयात्रा के कारण कानून व्यवस्था भंग होने का बंगाल सरकार का डर 'बेबुनियाद' नहीं है और बीजेपी को इस डर को खत्म करना होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रथयात्रा रोकने से बंगाल में बीजेपी का उदय नहीं रुकेगा: महासचिव

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी की बंगाल में प्रस्तावित रथयात्रा पर सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा मंगलवार को सशर्त प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पार्टी के महासचिव ने कहा कि पार्टी ममता बनर्जी सरकार की चालों से डरी नहीं है और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के दायरे में अपने राजनीतिक कार्यक्रम को जारी रखेगी. तथ्यों पर गौर करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने पाया कि रथयात्रा के कारण कानून व्यवस्था भंग होने का बंगाल सरकार का डर 'बेबुनियाद' नहीं है और बीजेपी को इस डर को खत्म करना होगा.

Advertisment

अदालत ने हालांकि बीजेपी को बैठकें व अन्य संपर्क कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत दी, जिस पर बंगाल सरकार की सहमति हो.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हम सर्वोच्च न्यायालय का आदेश स्वीकार करते हैं. आगे की कार्रवाई के लिए हम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे. हम अपनी राजनीतिक बैठकों और व्यापक रैलियों का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करेंगे.'

इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश ने कहा-RSS के विचारों से सहमत नहीं, राम मंदिर का निर्माण कोर्ट के फैसले के बाद होना चाहिए

उन्होंने दावा किया, 'ममता को अगर लगता है कि वे बीजेपी की यात्रा रोक कर बीजेपी को रोक लेंगी तो वे गलत हैं. बीजेपी बंगाल की सड़कों पर जारी रहेगी. हमने राज्य में कई राजनीतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जल्द बंगाल आएंगे.'

सिन्हा ने आगे कहा कि अदालत को ममता सरकार द्वारा यात्रा के दौरान शांति भंग की संभावना की फर्जी खुफिया रिपोर्ट के सहारे गुमराह किया गया है.

वहीं दूसरी तरफ बंगाल कांग्रेस नेतृत्व ने शीर्ष अदालत के निर्णय का स्वागत किया है और बीजेपी पर धर्म के नाम पर लोगों को डराने का आरोप लगाया है.

Source : IANS

Mamta Banerjee amit shah Rath Yatra BJP
Advertisment