PM Modi Bengal Visit: अलीपुरद्वार सीमाओं से नहीं संस्कृति से जुड़ा, बंगाल में बोले पीएम मोदी

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि अलीपुरद्वार सीमा से नहीं बल्कि संस्कृति से जुड़ा है.

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि अलीपुरद्वार सीमा से नहीं बल्कि संस्कृति से जुड़ा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Modi Bengal Visit

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि अलीपुरद्वार सीमा से नहीं बल्कि संस्कृति से जुड़ा है. उन्होंने भारत के विकास में बंगाल की भूमिका बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा भारत विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इस में बंगाल की भागीदारी भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बंगाल का विकास देश के विकास की नींव है.  

Advertisment

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि अलीपुरद्वार सीमा से नहीं बल्कि संस्कृति से जुड़ा है. उन्होंने भारत के विकास में बंगाल की भूमिका बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा भारत विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इस में बंगाल की भागीदारी भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बंगाल का विकास देश के विकास की नींव है.  

बंगाल में 3 I को मिली गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में विकास को गति मिलने लगी है. खास तौर पर 3 आई यानी इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तीनों को गति मिली है. उन्होंने कहा कि जब भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, तो बंगाल की भागीदारी अपेक्षित भी है और अनिवार्य भी है.  इसी इरादे के साथ, केंद्र सरकार यहां लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट को नई गति दे रही है 

पीएम मोदी ने रखी आधारशिला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में हजारों करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. अपने दौरे पर उन्होंने  सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना की लागत  1010 करोड़ रुपये है. सरकार का मकसद है कि निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के मुताबिक लगभग 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों को संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) उपलब्ध कराना है. 

ये गैस प्रोजेक्ट डोर स्टेप डिलिवरी का भी एक उदाहरण

पीएम मोदी ने कहा कि हम एक ऐसे भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जहां ऊर्जा सस्ती भी हो, स्वच्छ हो और सर्वसुलभ हो. उन्होंने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट को लेकर भी कहा. पीएम मोदी ने बताया कि ये प्रोजेक्ट, सिर्फ एक पाइपलाइन प्रोजेक्ट नहीं है...ये सरकार की योजनाओं की, डोर स्टेप डिलिवरी का भी एक उदाहरण है.उन्होंने कहा कि अलीपुरद्वार में रखी जा रही सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला, इस क्षेत्र की स्वच्छ ऊर्जा अवसंरचना को मजबूत करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. 

यह भी पढ़ें - 'ऑपरेशन सिंदूर से जवानों ने आतंकियों को दिया करारा जवाब', गंगटोक की जनसभा में बोले PM मोदी

west bengal news PM Modi in West Bengal PM Modi Bengal Rally
Advertisment