Advertisment

तीसरे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में मचा हड़कंप, मुर्शिदाबाद में मिले दर्जनभर से ज्यादा बम

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले के अलग-अलग स्थानों से 16 बम बरामद किए गए. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले बम मिलने से प्रशासन भी हरकत में आ गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bomb found in West Bengal

Bomb ( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

West Bengal: पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान से पहले शनिवार को मुर्शिदाबाद में अलग-अलग स्थानों से बम मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये बम मुर्शिदाबाद में अलग-अलग इलाकों के श्मशान घाट, खेल के मैदान, आईसीजडीएस केंद्रों और स्कूल में रखे गए थे. इस बम के अलावा बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है. जिसके चलते इलाके में दिनभर गहमा-गहमी बनी रही. हालांकि समय रहते सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया. वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि इस तरह से बमों की बरामदगी होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: वे मेरे भाई को शहजादा बोल रहे हैं... मैं उनको यह बताना चाहती हूं.. PM Modi के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

फरजीपाड़ा इलाके में चलाया गया तलाशी अभियान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार (4 मई 2024) सुबह पुलिस ने रायपुर के खिदिरपाड़ा श्मशान घाट और डोमकल के निश्चिंतपुर फरजीपाड़ा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस तलाशी अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से 16 बम बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक, नायलॉन बैग में प्लास्टिक की बाल्टियों में सॉकेट बम और बम बनाने की सामग्री रखी हुई थी.

मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

बताया जा रहा है कि आईसीडीएस केंद्र के पीछे से प्लास्टिक की थैलियों में पैक बम बरामद किए गए. उन इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. उसके बाद बम के बारे में बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. इलाके में बम मिलने से आम लोग दहशत में आ गए. बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की दो सीटों जंगीपुर और मुर्शिदाबाद के अलावा पड़ोसी जिला मालदा उत्तर और दक्षिण सीट पर भी मंगलवार को मतदान होगा. तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार कल यानी रविवार शाम को शम जाएगा.

ये भी पढ़ें: बाइडन ने भारत को बताया 'जेनोफोबिक' देश, तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब

बम मिलने के बाद शुरु हुई राजनीति

मुर्शिदाबाद में बम मिलने के बाद राजनीतिक भी शुरू हो गई. डोमकल आंचलिक कमेटी के सचिव मुस्तफिजुर रहमान ने कहा कि टीएमसी साजिश रच रही है. वे खुद ही बम रखकर पुलिस को सूचना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नाम पर झूठे मुकदमे बना रहे हैं. दूसरी ओर, तृणमूल डोमकल ब्लॉक अध्यक्ष हाजीकुल इस्लाम का कहना है कि हमें बिना खून-खराबे के चुनाव कराना है, यह हमारी बात है. लोग जमीनी स्तर का विकास देखेंगे और वोट देंगे. उन्होंने कहा कि किसी को डराने की जरूरत नहीं है और 'बम संस्कृति' असल में विपक्ष की है. वे यहां-वहां बम रखकर भ्रम फैला रहे हैं.

चुनाव आयोग की अतिरिक्त निगरानी

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से मुर्शिदाबाद लोकसभा के कई इलाकों में अशांति की घटनाएं सामने आई हैं. इसीलिए मुर्शिदाबाद पर चुनाव आयोग की अतिरिक्त निगरानी है. चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि तीसरे दौर के मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की संख्या भी सबसे ज्यादा होगी. जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा गार्डों की 190 कंपनियां तैनात की जाएंगी. इनमें मुर्शिदाबाद पुलिस जिले में 114 कंपनियां, जंगीपुर पुलिस जिले में 64 कंपनियां और कृष्णानगर पुलिस जिले में 12 कंपनियों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली

Lok Sabha Election Date West Bengal Lok Sabha Election 2024 Murshidabad news Murshidabad school Cremation Ground Murshidabad Bomb Bengal third phase
Advertisment
Advertisment
Advertisment