Operation Ghuspaithiya: देखिए West Bengal में कितने फर्जी Voter ?

Operation Ghuspaithiya: यहां कई घरों में आधार कार्ड की स्थिति बेहद खराब मिली, और लोगों से एसआईआर फॉर्म के बारे में जानकारी ली गई. गांव के लोग बताते हैं कि बॉर्डर बिलकुल नजदीक है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Operation Ghuspaithiya: यहां कई घरों में आधार कार्ड की स्थिति बेहद खराब मिली, और लोगों से एसआईआर फॉर्म के बारे में जानकारी ली गई. गांव के लोग बताते हैं कि बॉर्डर बिलकुल नजदीक है.

Operation Ghuspaithiya: पश्चिम बंगाल में एसआईआर (सिस्टमेटिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ रेजिस्टर्ड वोटर्स) के तहत वोट शुद्धिकरण अभियान जारी है, जिसका उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध प्रवासियों की पहचान करना और उन्हें वोटर लिस्ट से बाहर करना है. इस प्रक्रिया के कारण पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों, जैसे मुर्शिदाबाद और मालदा, में हलचल मची हुई है. इन जिलों की सरहद बांग्लादेश से मिलती है, और यहाँ से बड़ी संख्या में घुसपैठियों के आने का आरोप लगाया जाता रहा है.

Advertisment

क्या कहती है रिपोर्ट

न्यूज नेशन की टीम ने इन जिलों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. रिपोर्ट के अनुसार, एसआईआर के डर से अवैध प्रवासी अपनी पहचान छिपाने या सरहद पार करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा लगाए गए कड़े कदमों, जैसे बीएसएफ की चौकसी और एसआईआर फॉर्म की जांच, के बावजूद कई लोग अपनी पहचान को वैध बनाने में लगे हुए हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया ने घुसपैठियों के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है, जिससे इलाके में सुरक्षा बढ़ी है. वे चाहते हैं कि यह प्रक्रिया और भी सख्ती से लागू हो, ताकि बाहरी लोग उनके गांवों में प्रवेश न कर सकें. इन जिलों में सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और लोग सजग हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति अवैध तरीके से घुसने की कोशिश न करे.

यह भी पढ़ें:चक्रवात ‘दितवाह’ : श्रीलंका में फंसे भारतीयों के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन सेवा शुरू

West Bengal Sir
Advertisment