पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, विरोध में रेल सेवा बाधित

निजामुद्दीन मंडल (30) की गोली मारकर हत्या, आरोपी अल्ताफ बैद्य पुलिस की गिरफ्त से दूर

निजामुद्दीन मंडल (30) की गोली मारकर हत्या, आरोपी अल्ताफ बैद्य पुलिस की गिरफ्त से दूर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, विरोध में रेल सेवा बाधित

one-man-is-shooted-by-accussed-altaf-in-west-bengal-rail-service-stop

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने रविवार को रेल पटरी बाधित कर दी. बरुईपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "निजामुद्दीन मंडल (30) की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी अल्ताफ बैद्य अभी भी फरार है. अधिकारी ने कहा कि मलिकपुर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन नियंत्रण में है और मंडल की हत्या की जांच की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी, US ने कहा-राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले को हल्के में ना ले तेहरान

इस विरोध प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे के सियालदह खंड के दक्षिणी हिस्से पर रेल सेवा एक घंटे तक आंशिक रूप से प्रभावित रही, क्योंकि स्थानीय निवासियों के एक समूह ने सोनारपुर और बरुईपुर के बीच मलिकपुर में रेल पटरी बाधित कर दी थी. मंडल और बैद्य कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. पुलिस ने कहा कि हत्या में कोई राजनीतिक सूत्र नहीं है.

Source : IANS

Protest West Bengal Murder rail service close siyaldah Strike
Advertisment