नारदा स्टिंग केस में मुकुल राय को समन, बीजेपी बोली पार्टी में शामिल होने के मसले पर खुद लें फैसला

राहुल सिन्हा ने यह भी दावा किया टीएमसी के कई नेता बीजेपी से संपर्क में हैं और पार्टी के साथ आने की इच्छा जता चुके हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
नारदा स्टिंग केस में मुकुल राय को समन, बीजेपी बोली पार्टी में शामिल होने के मसले पर खुद लें फैसला

मुकुल रॉय (फाइल फोटो)

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निष्कासित किए गए मुकुल रॉय को पार्टी में शामिल करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

Advertisment

इस बीच नारदा स्टिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को मुकुल राय और तीन अन्य टीएमसी नेताओं को पेश होने के लिए समन भेज दिया।

बहरहाल, राहुल सिन्हा ने कहा कि इस बारे में रूख मुकुल राय को साफ करना है कि वह बीजेपी के साथ आना चाहते हैं या नहीं। राहुल सिन्हा ने यह भी दावा किया टीएमसी के कई नेता बीजेपी से संपर्क में हैं और पार्टी के साथ आने की इच्छा जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीते दिनों की बात, 20 विश्वविद्यालयों को मिलेंगे 10,000 करोड़ रुपये : पीएम मोदी

सिन्हा ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मुकुल रॉय पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है क्योंकि इस मसले पर उन्हें अपना रूख साफ करना है। यह उन पर निर्भर करता है कि वह बीजेपी के साथ आना चाहते हैं या नहीं।'

मुकुल राय के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। कई मुकुल रॉय के पक्ष में हैं तो वहीं कई उनके खिलाफ भ्रष्ट्राचार के आरोप को लेकर चिंता जता रहे हैं।

ईडी ने मुकुल राय को भेजा समन

इस बीच नारदा स्टिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को मुकुल राय और तीन अन्य टीएमसी नेताओं को पेश होने के लिए समन भेज दिया।

ईडी ने सभी को इस महीने के आखिर तक जांच के लिए पेश होने को कहा है। बताते चलें कि 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के कई नेता कैमरे पर पैसे लेते पकड़े गए थे।

यह भी पढ़ें: लालू यादव का BJP पर कटाक्ष, विकास पैदा ही नहीं हुआ तो मरेगा कैसे

Source : News Nation Bureau

Mukul Roy Narada Sting Case BJP
      
Advertisment