ED Raid से बचने के लिए विधायक ने फांद डाली दीवार, फोन को भी नाले में फेंका, फिर जो हुआ वीडियो हो रहा वायरल

ED Raid: आपने विधायकों का रसूख तो देखा ही होगा. एमएलए साहब को कई बार अधिकारियों को हड़काते हुए भी देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने किसी विधायक को दीवार फांदकर भागते हुए देखा है.

ED Raid: आपने विधायकों का रसूख तो देखा ही होगा. एमएलए साहब को कई बार अधिकारियों को हड़काते हुए भी देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने किसी विधायक को दीवार फांदकर भागते हुए देखा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
TMC MLA arrest ssc case

ED Raid: आपने विधायकों का रसूख तो देखा ही होगा. एमएलए साहब को कई बार अधिकारियों को हड़काते हुए भी देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने किसी विधायक को दीवार फांदकर भागते हुए देखा है. अपने मोबाइल को नाले में फेंकते हुए देखा है. शायद फिल्मों में देखा हो. लेकिन ये नजारा सोमवार को हकीकत में भी देखने को मिल गया. जी हां   प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पश्चिम बंगाल में स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में छापेमारी की. इसी सिलसिले में ईडी की टीम एक विधायक के यहां भी पहुंची. टीएमसी के इस विधायक ने ईडी रेड से बचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हालांकि उनकी ये ताकत किसी काम नहीं आई और वह आखिरकार पकड़ा ही गए. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दीवार फांदी, मोबाइल फेंका फिर भी पकड़े गए

Advertisment

सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक  जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तारी से पहले विधायक जी ने काफी कोशिशें की ताकि वह पगड़े न जाएं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में विधायक के आवास पर ईडी की टीम पहुंची. जानकारी मिलते ही विधायक महोदय घर से भागने लगे. इस दौरान उन्होंने दीवार फांद ली. यही नहीं बचने के लिए उन्होंने अपना फोन भी नाले में फेंक दिया. लेकिन दल ने उन्हें दबोच लिया.  केंद्रीय जांच एजेंसी ने एमएलए को हिरासत में ले लिया.

छापेमारी के वीडियो और तस्वीरों में विधायक को भीगते हुए दिखाया गया है, जिसे ईडी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारी उस क्षेत्र से ले जा रहे हैं, जहां चारों ओर पेड़-पौधे और कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ है. साहा बुरवान विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एजेंसी के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी रेड 

विधायक के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है.  CBI ने इस ‘‘घोटाले’’ में कथित संलिप्तता के लिए साहा को 2023 में गिरफ्तार किया था और बाद में रिहा कर दिया गया था.  ईडी का धन शोधन का मामला सीबीआई की ओर से दर्ज की गई एक प्राथमिकी से उत्पन्न हुआ है. 

इन लोगों की भी हुई थी गिरफ्तारी

बहरहाल ईडी ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी, तृणमूल विधायक के अलावा पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य और कुछ अन्य लोगों को अरेस्ट किया था.  तृणमूल ने ईडी की गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को सस्पेंड किया था. जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं. 

य़ह भी पढ़ें - Sourav Ganguly: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के गैंगरेप पर आया सौरव गांगुली का बयान, बोले ऐसी दरिंदगी देखकर...

west bengal news ed raid TMC MLA West Bengal News in hind
Advertisment