Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद पिछले कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है. दरअसल, 8 अप्रैल को देशभर में नया वक्फ कानून लागू किया गया. जिसका कई इलाकों में भारी विरोध किया गया. बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी इस नए कानून का जमकर विरोध हुआ. ये विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसा में बदल गया. शुक्रवार को भी उपद्रवियों ने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर जमकर पथराव किया. इस दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.