Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा में उजड़े कई आशियाने, अब भी सदमे में हैं लोग, पीड़ितों ने बताई आपबीती

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद पिछले दिनों हिंसा की आग में जलने लगा. कई आशियाने उजड़ गए. तीन लोगों की मौत हो गई. वक्फ कानून के विरोध के बाद शुरू हुई इस हिंसा के दर्द से अभी भी लोग कराह रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून का विरोध करने के लिए शुरू हुए प्रदर्शन ने पिछले दिनों हिंसक रूप ले लिया. उपद्रवियों ने मुर्शिदाबाद को जंग का मैदान बना दिया. जमकर पथराव और आगजनी हुई. तीन लोगों की जान चली गई. चारों तरफ चीख पुकार मच गई. इस दौरान उपद्रवियों ने कई घरों को फूंक दिया और उनमें लूटपाट की गई. इन दंगाईयों ने हिंदू परिवारों के घरों को अपना निशाना बनाया, जो हिंसा के इन जख्मों को न जाने कब तक भुला पाएंगे. हिंसा का खौफ और उसके निशान यहां अब भी नजर आ रहे हैं.

Advertisment

पुलिस पर किया गया पथराव

उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा अब भले ही थम गई हो लेकिन ये अपने पीछे ऐसे दर्द छोड़ गई है जिसे सालों तक नहीं भुलाया जा सकेगा. इस हिंसा ने एक हंसते खेलते शहर को बर्बाद कर दिया. हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवार अपनों को खोने का जख्म अब शायद ही कभी भुला पाएं.

अब यहां उजड़े हुए आशियाने और उनमें बिखरा मलवा ही नजर आता है. इस हिंसा के खौफ के निशान आज भी लोगों के चेहरों पर नजर आ रहे हैं. ऐसे कई हिंदू परिवार हैं जो आज भी खौफ में जी रहे हैं. ऐसे ही कई परिवारों ने न्यूज नेशन को आपबीती सुनाई. इस रिपोर्ट में देखें हिंसा की आग में झुलस चुके लोगों की कहानी.

Waqf act Murshidabad Violence west bengal violence West Bengal News in hindi west bengal news
      
Advertisment