/newsnation/media/media_files/2025/04/21/WG1s1muJNddBa9YZ9zm4.jpg)
अधीर रंजन चौधरी (ani)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार करारा हमला बोला है. चौधरी का आरोप है कि मुर्शिदाबाद में गोलीबारी और हिंसा में कई लोग घायल हुए. अस्पताल मरीजों से भरे हैं. राज्य सरकार और पुलिस इस केस में चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने कहा, राज्य में चल रही गतिविधियों को छिपाने का प्रयास हो रहा है.
चौधरी ने कहा कि दंगों की परिभाषा अलग है. यहां पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई. पुलिस को इतनी बड़ी घटना का अंदाजा नहीं था. इससे राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली सामने आती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा और आरएसएस की पकड़ मजबूत हो रही है तो इसके लिए वे ममता बनर्जी आभार व्यक्त करते हैं. चौधरी ने दावा किया ममता के शासन से पहले भाजपा और आरएसएस इतनी मजबूत नहीं थी.
सत्तारूढ़ पार्टी संविधान में विश्वास नहीं करती
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सत्तारूढ़ पार्टी संविधान में विश्वास नहीं करती, यह उनके बयानों से साफ है. लोग अभी भी पुलिस और प्रशासन की तुलना में न्याय व्यवस्था पर अधिक भरोसा करते हैं. अगर केंद्र चाहती है कि न्यायपालिका उनके इशारों पर चले, तो देश का भविष्य क्या होगा?
सीपीएम की रैली पूरी तरह सफल होगी
इसके अलावा, चौधरी ने सीपीएम की ब्रिगेड रैली पर भी टिप्पणी की. उन्होंने का कि सीपीएम की रैली पूरी तरह सफल होगी. बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम के बीच कई बार विवाद और संघर्ष हुए हैं, लेकिन सीपीएम ने कभी सांप्रदायिक राजनीति नहीं की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सीपीएम की रैली आयोजित की गई. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की मृत्यु के बाद यह पहली बार है जब वाम मोर्चा ने ब्रिगेड ग्राउंड में बड़ी सभा आयोजित की है.