मुकुल रॉय ने फिर कहा- पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में होगी BJP की जीत

West Bengal By Polls: मुकुल रॉय ने 2017 में ममता बनर्जी की पार्टी को छोड़ दिया था और वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस साल 2 मई को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के लगभग एक महीने बाद वो टीएमसी में लौट आए.

West Bengal By Polls: मुकुल रॉय ने 2017 में ममता बनर्जी की पार्टी को छोड़ दिया था और वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस साल 2 मई को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के लगभग एक महीने बाद वो टीएमसी में लौट आए.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Mukul Roy

मुकुल रॉय ने कहा है कि उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बीजेपी से घरवापसी कर टीएमसी में पहुंचे मुकुल रॉय (Mukul Roy) अब तृणमूल कांग्रेस के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. मुकुल रॉय ने एक बार फिर से कहा है कि पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी. एक हफ्ते में ही यह दूसरा मौका है जब मुकुल रॉय ने बीजेपी की जीत की बात कही है. इस विधानसभा चुनाव में मुकुल रॉय को ही बीजेपी की टिकट पर इस सीट पर जीत मिली थी. हालांकि नतीजों के कुछ दिनों बाद ही वह टीएमसी में शामिल हो गए थे. 

Advertisment

मुकुल रॉय ने कहा कि बीजेपी को उपचुनाव में इस सीट पर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी बेहतर प्रदर्शन करेगी. मुकुल रॉय के इन बयानों के बीच भाजपा ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष के रूप में मुकुल रॉय की विवादास्पद नियुक्ति को चुनौती देने के लिए अदालत का रुख किया है. मुकुल रॉय से जब  पूछा गया कि उन्हें पीएसी में कैसे मनोनीत किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा से पीएसी अध्यक्ष हूं. आप सवाल पूछें मैं बीजेपी के रूप में जवाब दूंगा.’ 

यह भी पढ़ेंः सीएम उद्धव के सचिव को मिली धमकी, मांग पूरी करो नहीं तो...

टीएमसी नेता बयानों से हैरान 
मुकुल रॉय के बयानों को वीडियो वायरल हो चुका है. इस संबंध में जब टीएससी नेताओं से पूछा गया तो वह हैरान रह गए. टीएमसी नेता मुकुल रॉय के बयान को लेकर असहज दिखाई दिए. 6 अगस्त को मुकुल रॉय ने नदिया जिले में अपने कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया था. टीएमसी के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग पहुंचने पर उनकी प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने अचानक कहा, ‘उपचुनाव में मैं भाजपा की ओर से कह सकता हूं कि टीएमसी हार जाएगी.’  

बेटे ने कहा-पिता डिप्रेशन के शिकार  
मुकुल रॉय के बयान पर उनके बेटे सुभ्रांशु ने कहा कि मां की मौत के बाद से पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह डिप्रेशन के शिकार हैं. इस दौरान उनके शरीर में केमिकल का संतुलन कुछ बिगड़ गया है. सुभ्रांशु रॉय ने पिता के बयान का बचाव करते हुए कहा कि ‘मेरे पिता के शरीर में अत्यधिक सोडियम पोटेशियम असंतुलन है, जिससे बहुत सारी समस्याएं हो रही हैं. वो सब कुछ भूल रहे हैं. इसकी शुरुआत मेरी मां की मौत से हुई है. हम वास्तव में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. लिहाजा उनके बयान का कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.’

Mukul Roy West Bengal BJP bypoll in west bengal tmc
Advertisment