मिशन लोकसभा चुनाव, 19 दिसंबर को दिल्ली में बंगाल BJP कोर ग्रुप की बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 का खाका तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी 19 दिसंबर को दिल्ली में अपने बंगाल कोर ग्रुप की बैठक करेगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सुभाष सरकार, निशीथ प्रमाणिक, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी, सभी सांसद और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक शाम को सुभाष सरकार के आवास पर आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता बीएल संतोष और सुनील बंसल करेंगे.

author-image
IANS
New Update
Suvendu Adhikari

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

लोकसभा चुनाव 2024 का खाका तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी 19 दिसंबर को दिल्ली में अपने बंगाल कोर ग्रुप की बैठक करेगी. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सुभाष सरकार, निशीथ प्रमाणिक, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी, सभी सांसद और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक शाम को सुभाष सरकार के आवास पर आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता बीएल संतोष और सुनील बंसल करेंगे.

Advertisment

सूत्र ने कहा, बंगाल में अप्रैल में पंचायत चुनाव हैं, जिस पर लोकसभा चुनाव के साथ ही चर्चा होगी. इसके साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर भी चर्चा होगी. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए कोलकाता में पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की. भाजपा नेताओं ने कहा कि शाह ने राज्य में आगामी पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का भी जायजा लिया. बैठक में लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई और शाह ने उनसे ग्राउंड जीरो रिपोर्ट ली.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

2024 Lok Sabha elections December 19 Bengal news BJP Core Group meeting Bengal BJP
      
Advertisment