ममता के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने PM मोदी के दाढ़ी पर बोला हमला (Photo Credit: @Chandrimaaitc)
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविंद्र नाथ टैगोर की तरह बदलते स्वरूप और दाढ़ी को लेकर पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने हमला किया है. बर्दवान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि सिर्फ दाढ़ी बढ़ा लेने और ₹10 लाख का सूट पहन लेने से कोई रविंद्र नाथ टैगोर या अरविंद नहीं हो जाता है . उन्होंने कहा कि 2021 के चुनाव से पहले बाहरी लोग आकर शांत बंगाल को अशांत करने का कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 2021 के चुनाव में बंगाल की महिलाके बीजेपी को करारा जवाब देगी.