कुलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिवार से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी

बनर्जी ने कहा कि हमारे अलावा किसी ने इस प्रभावित परिवार की दुर्दशा के बारे में जानने की इच्छा जाहिर नहीं की

बनर्जी ने कहा कि हमारे अलावा किसी ने इस प्रभावित परिवार की दुर्दशा के बारे में जानने की इच्छा जाहिर नहीं की

author-image
Sushil Kumar
New Update
mamata banerjee

ममता बनर्जी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पांच प्रवासी मजदूरों के परिवार से मिलने बुधवार को बहाल नगर गांव पहुंचीं. बनर्जी ने इससे पहले मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान भी किया था. मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में जनसभा को संबोधित करने के बाद वह बहालनगर गांव पहुंचीं. मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं यहां कश्मीर में मारे गए मजदूरों के परिवार से मिलने आई हूं. मैंने जिले के अधिकारियों से बांग्ला आवास योजना के तहत इन परिवारों के लिए घर बनाने को भी कहा है.’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘ हमारे अलावा (पश्चिम बंगाल सरकार) किसी ने इस प्रभावित परिवार की दुर्दशा के बारे में जानने की इच्छा जाहिर नहीं की. ’’ राज्य सरकार ने मजदूरों के शव राज्य लाने में भी इनकी मदद की थी. 

Source : Bhasha

Mamata Banerjee Terrorism West Bengal
Advertisment