पुलवामा हमला: शहीदों की चिता नहीं पड़ी ठंडी लेकिन राजनीति शुरू, ममता ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर देश में राजनीति शुरू हो गई है.

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर देश में राजनीति शुरू हो गई है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पुलवामा हमला: शहीदों की चिता नहीं पड़ी ठंडी लेकिन राजनीति शुरू, ममता ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर देश में राजनीति शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 'पुलवामा आतंकवादी हमले लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इस्तीफे की मांग कर दी. ममता बनर्जी ने हमले को लेकर खुफिया अलर्ट होने के बाद भी 'एहतियाती कदम उठाने में विफल' रहने पर मोदी सरकार को हटाने की मांग कर दी. इतना ही नहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ  भारतीय जनता पार्टी को कोसते हुए राज्य में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

Advertisment

ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, "बहुत से जवान मारे गए हैं. हम अपराधियों के लिए सजा की मांग करते हैं, लेकिन लापरवाही के लिए भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. इस घटना की जांच होनी चाहिए."

यह कहते हुए कि बीते महीने एक अमेरिकी खुफिया परामर्श में देश में चुनावों के नाम पर सांप्रदायिक हिंसा की चेतावनी दी गई थी, मुख्यमंत्री ने कहा, "खुफिया रिपोर्ट के बाद कार्रवाई क्यों नहीं की गई."

ममता बनर्जी ने कहा, "78 वाहनों के काफिले को एक साथ जाने की इजाजत क्यों दी गई जिसमें 2000 से ज्यादा जवान थे, जब कि सरकार को इस संभावित हमले की सूचना मिली थी? एहतियाती कदम क्यों नहीं लिए गए?"

ममता बनर्जी ने कहा कि गुरुवार के हमले के बाद विपक्ष बिना कोई सवाल पूछे सरकार के साथ खड़ा हो गया.

ममता ने कहा, "हम चुप रहे लेकिन मोदी जी व अमित शाह रोजाना भाषण दे रहे हैं. और, जिस तरीके से वे बोल रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि सिर्फ वे ही देश में राष्ट्रभक्त नेता है. यह सही नहीं है."

ममता ने कहा कि मोदी बताएं कि पठानकोट व पुलवामा हमले के बाद उन्होंने क्या किया. बीते पांच में उन्होंने क्या कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि अगर मोदी देश में राजनीतिक हालात पर नियंत्रण नहीं रख सकते तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

PM modi Mamata Banerjee Pulwama Attack
Advertisment