/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/21/mamata-banerjee-85.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)( Photo Credit : फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को शहर के कई इलाकों का दौरा किया और कोविड-19 (Covid-19) महामारी से निपटने की लड़ाई में लोगों से घरों में रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की. उन्होंने मंगलवार को महानगर के अल्पसंख्यक बहुल पार्क सर्कस, तोपसिया और राजाबजार सहित कुछ इलाकों का दौरा किया.
यह भी पढे़ंःJammu-Kashmir: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, भारतीय सेना ने दिया जवाब
ममता बनर्जी ने यह दौरा ऐसे समय में किया जब कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए गठित दो केन्द्रीय दल भी राज्य में मौजूद हैं. उन्होंने कार के अदंर से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने सभी भाइयों-बहनों से घर के अदंर रहने की अपील करती हूं क्योंकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का केवल यही एक तरीका है. हमने कभी ऐसा लॉकडाउन नहीं देखा, लेकिन इस बीमारी से निपटने के लिए यह जरूरी है.
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee visits Rajabazar area in Kolkata, asks citizens to stay at home and cooperate in the fight against Coronavirus. pic.twitter.com/NDi3On8eV8
— ANI (@ANI) April 21, 2020
उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई भी परेशानी हो तो पुलिस को इसकी जानकारी दें, वे आपकी मदद करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोविड-19 को लेकर मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों पर हालात विशेष रूप से गंभीर हैं और लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस का संक्रमण और फैलने का खतरा है.
यह भी पढे़ंःराजस्थान की इस शिकायत पर ICMR ने कहा- देश में अगले दो दिनों तक नहीं होंगे रैपिड टेस्ट
केंद्र सरकार ने सोमवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए छह अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (आईएमसीटी) का गठन किया है.
Source : Bhasha