निजामुद्दीन मरकज को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आडे हाथों लिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
mamata banerjee

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी( Photo Credit : फाइल फोटो)

दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आडे हाथों लिया और राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में इससे परहेज करने का आग्रह किया. दिल्ली सरकार द्वारा 200 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगाने के आदेश के बाद 13 से 15 मार्च के बीच देश-विदेश के हजारों लोगों ने इस धार्मिक जलसे में हिस्सा लिया था.

Advertisment

इसमें शामिल होने वाले विभिन्न लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनमें से कई अन्य की मौत हो गई थी. पिछले महीने आयोजित इस जलसे को नहीं रोके जाने पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि इसे उस वक्त रोका क्यों नहीं गया. अब कई बातें कही जा रही है. यह ठीक नहीं है. हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि लाकडाउन की घोषणा से कुछ ही दिन पहले दिल्ली में दंगे हुए थे. यह सांप्रदायिक राजनीति का समय नहीं है.

उन्होंने कहा कि हम यह देख रहे हैं कि निजामुद्दीन मरकज पर कुछ लोग सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. कोई बीमारी अथवा महामारी आप पर आपके धर्म अथवा आपकी जाति को देख कर हमला नहीं करती है. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे संकट को सांप्रदायिक नहीं बनाएं.

ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने तबलीगी जमात के करीब 200 सदस्यों को पृथकवास में भेज दिया है, जिनमें 108 विदेशी हैं. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की खबरों पर ममता ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी प्रस्ताव के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं है. जब भी मैं प्रधानमंत्री से बात करूंगी, मैं अपनी राय रखूंगी. इससे पहले मैं इस बारे में कोई बात नहीं करूंगी.

Source : News Nation Bureau

covid-19 West Bengal CM corona-virus Mamata Banerjee coronavirus Lockdown in india
      
Advertisment