/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/14/mamata-banerjee-20.jpeg)
पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amended Law) के खिलाफ राज्य में विभिन्न स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों को शनिवार को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाये रखने और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में मत लीजिए. सड़क और रेल यातायात जाम मत कीजिए. सड़कों पर आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी मत कीजिए. उन्होंने कहा, ‘‘ सरकारी संपत्तियों को नुकसान मत पहुंचाइए, जो लोग परेशानियां खड़ी करने के दोषी पाये जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
WB CM Mamata Banerjee:I request everyone to not create any disturbance or involve in any kind of violence. Be sure that #CitizenshipAmendmentAct&National Register of Citizens (NRC) will not be implemented in Bengal as we won't allow it. Please don't block roads&take law in hands. pic.twitter.com/upN2ONMiey
— ANI (@ANI) December 14, 2019
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि नागरिकता संशोधित कानून और प्रस्तावित देशव्यापी एनआरसी का राज्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरा अनुरोध है, लोगों के बीच भ्रम मत फैलाइए.’’ संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन पूरे राज्य में फैल गया है. प्रदर्शनकारी हिंसा का सहारा ले रहे हैं और रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ कर रहे हैं. वे इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
Source : Bhasha