ममता बनर्जी ने बजट को पूरी तरह से बताया दृष्टिविहीन, बोलीं-बजट बाजार से रसोईघर तक बढ़ाएगा दाम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस पर न केवल उनका लगाया हुआ उपकर है, बल्कि खासतौर से बढ़ाया गया उत्पाद शुल्क है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने बजट को पूरी तरह से बताया दृष्टिविहीन, बोलीं-बजट बाजार से रसोईघर तक बढ़ाएगा दाम

mamata-banerjee-told-the-budget-fully-she-said-the-price-will-increase

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संसद में पेश आम बजट को 'पूरी तरह दृष्टिविहीन' बताया और कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी. ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रया दी. उन्होंने लिखा, "बजट 2019 'पूरी तरह दृष्टिविहीन'. समूचा दृष्टिकोण पटरी से उतरा हुआ."

Advertisment

यह भी पढ़ें - Budget 2019: पेट्रोल 2.5 रुपये और डीजल 2.3 रुपये प्रति लीटर महंगा, जानें क्या है कीमत

उन्होंने कहा, "इस पर, न केवल उनका लगाया हुआ उपकर है, बल्कि खासतौर से बढ़ाया गया उत्पाद शुल्क है, जिस कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 2.50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे.ममता ने आगे लिखा, "नतीजतन, महंगाई परिवहन से बाजार होकर रसोईघरों तक छा जाएगी..यह चुनाव का इनाम है!!

HIGHLIGHTS

  • ममता बनर्जी ने बजट को बताय दृष्टिविहीन
  • यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला है
  • लोगों की राहत की उम्मीद नहीं

modi 2.0 budget budget 2019 nirmala-sitharaman Budget reaction Mamata Banerjee
      
Advertisment