अमित शाह से मिलने गृहमंत्रालय पहुंची ममता बनर्जी, करेंगी बंगाल का नाम बदलने की मांग

ममता नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में शाह से आज दोपहर 1.30 बजे मिलने वाली हैं

ममता नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में शाह से आज दोपहर 1.30 बजे मिलने वाली हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अमित शाह से मिलने गृहमंत्रालय पहुंची ममता बनर्जी, करेंगी बंगाल का नाम बदलने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष बुधवार को पश्चिम बंगाल का नाम बदलने का मुद्दा उठा चुकीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यानी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी यह मुद्दा उठाकर इसे आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी. ममता नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में शाह से आज दोपहर 1.30 बजे मिलने वाली हैं. इसके लिए वो गृह मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. राज्य को केंद्रीय सहायता जल्दी दिलाने को उसका नाम बदलने का प्रयास होता रहा है. शब्दों के क्रम के कारण पश्चिम बंगाल का नंबर बिल्कुल अंत में आता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पी चिदंबरम के बाद अब कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी तिहाड़ जेल भेजे गए

बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने कहा था, 'प्रधानमंत्री से मुलाकात अच्छी रही. हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने पर चर्चा की. उन्होंने इस मामले में कुछ करने का वादा किया है.'

यह भी पढ़ें: राजीव धवन को श्राप देने वाले प्रोफेसर ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी, अवमानना की कार्यवाही बंद

प्रधानमंत्री और ममता की मुलाकात 15 महीनों के लंबे अंतराल और आम चुनावों के दौरान तीखी लड़ाई के बाद हुई है. ममता बनर्जी इससे पहले भी कई बार बंगाल का नाम बदलने की मांग उठा चुकीं हैं. 

amit shah Mamata Banerjee
      
Advertisment