/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/09/76-mamtabanarjee.jpg)
सरकार संसद में नोटबंदी पर नहीं होने दे रही चर्चा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो विपक्ष को लोकसभा में नोटबंदी का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। ममता ने एक ट्वीट में कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है, विपक्षी पार्टियां नोटबंदी पर अपना पक्ष रखते हुए सदन चलाने देना चाहती है। लेकिन सरकार विपक्ष को अनुमति क्यों नहीं दे रही है?"
This is most unfortunate. The Opp parties wanted to speak on #DeMonetisation and run the House. Why did Govt not allow the Opp to speak 1/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 9, 2016
लोकसभा नोटबंदी पर हंगामे को लेकर शुक्रवार को फिर से ठप हो गई। नोटबंदी से देश में नकदी की भारी कमी पैदा हो गई है।
कैशलेस अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोटबंदी के पीछे का असल मकसद अब बाहर आ गया है।
उन्होंने कहा, "सच्चाई उजागर हो गई है। कैशलेस अब फेसलेस हो गया है।"
This means the cat is out of the bag. The cashless have now become faceless 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 9, 2016