logo-image

ममता बनर्जी ने BSF पर पाबंदी लगाने के दिए आदेश, लगाए ये आरोप 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीएसएफ (BSF)  के खिलाफ मोर्चा खोला है

Updated on: 27 Apr 2022, 08:34 PM

highlights

  • ममता ने कहा कि देखा जा रहा है कि पशु तस्कर के नाम पर गोली मार दी जाती है
  • बीएसएफ को लेकर ममता बनर्जी पहले भी ऐसे बयान देती रही हैं.

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर बीएसएफ (BSF)  के खिलाफ मोर्चा खोला है. ममता ने कूचबिहार जिले के पुलिस अ​धीक्षक को आदेश दिए और कहा कि आप बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर के अंदर प्रवेश नहीं करने दें. वे (BSF) के गांवों में प्रवेश कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं. दूसरी तरफ फेंक रहे हैं. बीएसएफ को ये सब करने की इजाजत नहीं दी जाए.  ममता ने कहा कि देखा जा रहा है कि पशु तस्कर के नाम पर गोली मार दी जाती है. उन्हें राज्य के दूसरे इलाके में फेंका जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने रेल मंत्रालय के दौरान ऐसे कई मामले देखे हैं. शवों को इस तरह से गायब कर दिया जाता है. गौरतलब है कि सीमा पर बीएसएफ का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्रालय के निर्देश का ममता बनर्जी ने जमकर विरोध किया था. 

कार्रवाई से रोका जाए

बीएसएफ को लेकर ममता बनर्जी पहले भी ऐसे बयान देती रही हैं. बीते दिनों ममता ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में कहा था कि बीएसएफ की गतिविधियों पर नजर रखी जाएं. पुलिस को आदेश दिए थे कि बीएसएफ को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई करने की इजाजत नहीं दी जाए. ये कानून व्यवस्था राज्य के अंतगर्त आता है. ममता ने नवंबर 2021  में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था. ममता हमेशा से सीमा के अंदर 50 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बीएसएफ को गिरफ्तारी और तलाशी और जब्ती का विरोध कर रही हैं.