ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए लिखा पत्र तो गृह मंत्रालय ने दिया ये जवाब

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा तो गृहमंत्रालय ने उनकी मांग को ठुकरा दिया है.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा तो गृहमंत्रालय ने उनकी मांग को ठुकरा दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए लिखा पत्र तो गृह मंत्रालय ने दिया ये जवाब

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा तो गृहमंत्रालय ने उनकी मांग को ठुकरा दिया है. केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी की इस कोशिश पर विराम लगा दिया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः इंजन फेल होने के बाद ओमान एयर लाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने के संबंध में पीएम मोदी (PM Modi) को लिखा है. साथ ही उन्होंने संसद के जारी सत्र में संशोधन करवाने का अनुरोध किया है. बता दें कि इससे पहले राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से गृह राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य के नाम में परिवर्तन के लिए संवैधानिक संशोधन की जरूरी होती है.

इससे पहले वर्ष 2011 में ममता बनर्जी सरकार ने राज्य का नाम बदल कर पश्चिम बंगो रखने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन केंद्र ने वह प्रस्ताव भी खारिज कर दिया था. इसके बाद 29 अगस्त 2016 को सदन में आम राय से पारित एक विधेयक में तीन भाषाओं में तीन अलग-अलग नाम रखने का फैसला किया था. उसके अनुसार, इसका नाम बांग्ला में बांग्ला, अंग्रेजी में बेंगाल और हिंदी में बंगाल रखा जाना था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर आपत्ति जताई थी.

amendment session of Parliament West Bengal Bangla Mamata Banerjee want change of name of West Bengal Home Ministry turned down Mamata proposal CM Mamata Banerjee has written to PM Narendra Modi
Advertisment