logo-image

बीजेपी पर भड़की ममता बनर्जी, बोलीं- शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई

ममता बनर्जी ने धार्मिक असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए कहा कि शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई।

Updated on: 11 May 2017, 06:27 PM

highlights

  • ममता बनर्जी ने कहा, सभी धर्मों में तलवार लेकर डराना नहीं शांति बनाकर रखना चाहिए
  • टीएमसी प्रमुख ने कहा, केंद्र की बीजेपी सरकार की धमकियों से डरेगा नहीं पश्चिम बंगाल
  • ममता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि असहिष्णुता की लहर को केवल पश्चिम बंगाल ही रोक सकता है

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने धार्मिक असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए कहा कि शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई।

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आयोजिक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा, 'सभी धर्मों को मिलकर शांति बनाकर रखना चाहिये, न की तलवार लेकर डराना, शर्म की बात है की मैं इस धरती पर पैदा हुई।'

पश्चिम बंगाल में जड़े जमाने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी ममता ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'सभी राज्य केन्द्र की बीजेपी सरकार की धमकियों से डर सकती है लेकिन पश्चिम बंगाल कभी चुप नहीं रह सकता, चाहे आप जितना भय का माहौल बना लो।'

ममता बनर्जी ने कहा, 'धर्म के नाम पर देश में चल रही असहिष्णु पूर्ण लहर को केवल पश्चिम बंगाल ही रोक सकता है। जब मैं देखती हूं कि यह हमारा देश है और यहां ये सब हो रहा है तो मुझे दुख होता है।'

और पढ़ें: बंगाल में अमित शाह की चुनौती पर बोलीं ममता बनर्जी, दिल्ली पर कब्जा करूंगी

आपको बता दें की पिछले दिनों निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। बीजेपी को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अब तक कुछ खास सफलता नहीं मिली है। हालांकि उसके वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें