/newsnation/media/media_files/2025/06/05/UH3AaDwUM8SFjGhV0jGC.jpg)
Mahua Moitra and pinaki Photograph: (social)
Mahua Moitra Wedding News: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तेजतर्रार और चर्चित सांसद महुआ मोइत्रा ने चुपचाप शादी रचा ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महुआ मोइत्रा ने ओडिशा के पूर्व सांसद और बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा से विवाह कर लिया है. यह निजी विवाह समारोह कथित रूप से 3 मई 2025 को जर्मनी में संपन्न हुआ.
शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं
जानकारी के मुताबिक, इस शादी को पूरी तरह से निजी और गोपनीय रखा गया था. दोनों नेताओं ने इस समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार के कुछ लोगों को ही आमंत्रित किया. अब जाकर यह खबर मीडिया में सामने आई है, हालांकि अभी तक इस शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि न तो महुआ मोइत्रा ने की है और न ही पिनाकी मिश्रा.
अक्सर चर्चा में रहती हैं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वे तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं. अपने बेबाक बयानों और संसद में तीखी बातों के लिए वह अक्सर चर्चा में रहती हैं. दूसरी ओर, पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल के दिग्गज नेता रहे हैं और कई बार ओडिशा से सांसद चुने जा चुके हैं.
चर्चा में है दोनों की शादी
दोनों नेताओं की नजदीकियों को लेकर अटकलें पहले भी लगाई जाती रही हैं. अब सामने आई एक तस्वीर में महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें महुआ उनके हाथ थामे मुस्कुरा रही हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस गुपचुप शादी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कांग्रेस ने किया इनकार
जब इस विषय में तृणमूल कांग्रेस से संपर्क किया गया, तो पार्टी ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इससे इस खबर को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ गई है. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में अब इस विवाह को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. महुआ और पिनाकी के इस नए जीवन की शुरुआत पर उनके समर्थक और आम लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: West Bengal: बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी TMC, पार्टी कार्यकर्ता बोले- कांग्रेस का यहां कुछ नहीं है
यह भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, अभद्र टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us