/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/05/Election-Commissiom-23-5-67.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य में कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग करने के लिए कोलकाता के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. एडीजी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजेश कुमार को कोलकाता सीपी के रूप में तैनात किया है. एडीजी और आईजीपी संचालक नटराजन रमेश बाबू को बिधान नगर सीपी के रूप में तैनात किया है. अवन्नू रविंद्रनाथ डीसी (एयरपोर्ट डिवीजन) बिधान नगर को भीरभूम एसपी के रूप में तैनात किया है.
Avannu Ravindranath - DC (Airport Division), Bidhan Nagar - has been posted as SP, Birbhum. Srihari Pandey - DC, KAP 3rd Battalion - has been posted as SP, Diamond Harbour. https://t.co/otP53vFpdF
— ANI (@ANI) April 5, 2019
श्रीहरि पांडे डीसी केएपी तीसरी बटालियन को डायमंड हार्बर एसपी के रूप में तैनात किया है. कोलकाता में अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिखा था. जिसके चलते कोलकाता मुख्य सचिव ने तबादला किया है. बता दें कि कोलकाता में लोकसभा की कुल 42 सीट हैं. इस बार 7 चरणों में मतदान किया जाएगा. 23 मई को मतों का गणना होगा.
EC writes to Chief Secy West Bengal regarding transfer/posting of few officers in the state in view of the poll preparedness. Rajesh Kumar - ADG, Pollution Control Board - has been posted as CP, Kolkata. Natarajan Ramesh Babu - ADG & IGP, Operations - posted as CP, Bidhan Nagar. pic.twitter.com/16CoJ6Jinx
— ANI (@ANI) April 5, 2019