/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/17/24-Mamata.jpg)
पश्चिम बंगाल के 7 सीटों पर आज आएगा निकाय चुनाव परिणाम
पश्चिम बंगाल के निकाय चुनावों के नतीजे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके में 21 में से 18 सीटें मिली हैं।
इसके अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक सीट आई है जबकि सीपीआई (एम) को महज दो सीटों पर जीत मिली है। हालांकि ये तीनों उम्मीदवारों बाद में टीएमसी में शामिल हो गए।
पार्टी ने म्रिनिक निकाय चुनावों में भी जीत हासिल की है। उसे 9 में से 6 सीट मिली हैं।
टीएमसी ने मुर्शिदाबाद जिले की दोमकल नगर निगम में 21 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है।
मिरिक में टीएमसी को 9 वार्ड में से 6 पर जीत मिली है। वहीं जीजेएम ने यहां 3 सीटें हासिल की है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के 7 सीटों पर निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर बुधवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हुआ। बता दें कि 14 मई को सभी सीटों के लिए चुनाव हुआ था।
West Bengal civic polls: Raijang TMC-24, BJP-1, INC+CPI(M)-2; Darjeerling GJM- 31, TMC-1; Kerseong GJM-17, TMC-3; Kalimpong GJM-18, TMC-2
— ANI (@ANI_news) May 17, 2017
उत्तर बंगाल के तीन जिलों दार्जिलिंग, कर्सियांग व कलिंपोंग की पांच नगरपालिकाओं (दार्जिलिंग, कर्सियांग, कलिंपोंग, मिरिक व रायगंज) तथा दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल व दक्षिण 24 परगना जिले की पुजाली नगरपालिका चुनाव के नतीजे आ रहे थे।
जम्मू-कश्मीर में RSS पहली बार करेगा समीक्षा बैठक, अशांति और अलगाववादियों पर होगी चर्चा
आईपीएल से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau