कोलकाता : शिक्षक ने कक्षा-3 की छात्रा से की छेड़खानी, गिरफ्तार

शिक्षक ने छात्रा के घर पर पढ़ाने के दौरान छेड़खानी की

author-image
Sushil Kumar
New Update
कोलकाता : शिक्षक ने कक्षा-3 की छात्रा से की छेड़खानी, गिरफ्तार

Kolkata: Teacher molesting Class-3 student arrested

कोलकाता के बागुइती इलाके में घर पर पढ़ाने वाले एक शिक्षक (45) द्वारा कथित तौर पर कक्षा तीन की छात्रा से छेड़छाड़ करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. शिक्षक ने छात्रा के घर पर पढ़ाने के दौरान छेड़खानी की. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisment

बागुइती पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "राजीव मालाकर (45) कक्षा तीन की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर गया था. छात्रा के माता-पिता ने सूचना दी कि उसने सोमवार दोपहर को बच्ची के साथ छेड़खानी की और उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया."

Arrest West Bengal Molesting kolkata student
      
Advertisment