Kolkata rape-murder: हंगामे के बीच एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने रखीं 6 मांगें, हड़ताल जारी

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर देशभर के रेसिडेंट डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं. जिसके कारण कई सरकार अस्पताल बंद रहेंगे. वहीं इसी बीच दिल्ली एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने छह मांगें रखी हैं.

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर देशभर के रेसिडेंट डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं. जिसके कारण कई सरकार अस्पताल बंद रहेंगे. वहीं इसी बीच दिल्ली एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने छह मांगें रखी हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Kolkata rape-murder

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर देशभर के रेसिडेंट डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं. जिसके कारण कई सरकार अस्पताल बंद रहेंगे. वहीं इसी बीच दिल्ली एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने छह मांगें रखी हैं. ये मांगे हैं:

1. मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. 

Advertisment

2. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल, MS और सिक्योरिटी इंचार्ज को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट करना. 

3. डॉक्टरों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्श एक्ट को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से लिखित में आश्वासन भी मांगा गया है.

4. पीड़ित डॉक्टर के नाम पर अस्पताल में एक इमारत या लाइब्रेरी का नाम रखने और उसे शहीद का दर्जा देने की भी मांग की गई है. 

5. पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ-साथ पुलिस की प्रताड़ना के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.

गौरतलब है कि, प्रदेश सीएम ममता बनर्जी ने भी पीड़िता के परिवार से भी मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर  रविवार तक मामले में कोई खुलासा नहीं करेगी, तो इस केस को सीबीआई को सौंपा जाएगा. 

क्या है मामला?

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीते नौ अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला. तफ्तीश में मालूम चला कि, महिला डॉक्टर के साथ आरोपी ने रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पूरे मामले में फिलहाल तफ्तीश जारी है. 

Advertisment