/newsnation/media/media_files/2025/09/23/kolkata-weather-update-2025-09-23-10-51-21.jpg)
Kolkata Rains: कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. मंगलवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे सड़कें, घर और परिसर पानी में डूब गए. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, गरिया कमदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी और जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से काफी अधिक है. भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. इसके चलते अब तक सात लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
रेल, सड़क और मेट्रो सेवाएं ठप
भारी जलभराव के कारण कोलकाता की परिवहन व्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ा है. पूर्वी रेलवे के अनुसार, हावड़ा और सियालदह स्टेशनों के यार्ड में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे कई ट्रेनों के संचालन में बाधा आई है. सर्कुलर रेलवे की चितपुर यार्ड में पानी भर जाने से इस मार्ग की ट्रेन सेवाएं भी अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.
मेट्रो सेवा भी इससे अछूती नहीं रही. ब्लू लाइन के मध्य भाग, खासकर महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोबर स्टेशनों के बीच भारी जलभराव की वजह से मेट्रो संचालन रोक दिया गया. कोलकाता मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
मानवीय क्षति: दो लोगों की मौत की पुष्टि
भारी बारिश के कारण कोलकाता में कम से कम पांच लोगों की मौत की खबर है, हालांकि आधिकारिक रूप से दो की ही पुष्टि हुई है. मृतकों में से एक 60 वर्षीय जितेंद्र सिंह हैं, जिन्हें हुसैन शाह रोड पर बिजली का झटका लगा. उन्हें तत्काल एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
कम दबाव का क्षेत्र बना वजह
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अगले 24 घंटों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की आशंका है, जिससे राहत मिलने के आसार कम हैं.
निगम और प्रशासन अलर्ट मोड में
कोलकाता नगर निगम (KMC) ने जलभराव से निपटने के लिए विशेष पंपों की व्यवस्था की है और राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
कोलकाता इस समय एक गंभीर जल प्रबंधन संकट से जूझ रहा है. भारी बारिश के चलते परिवहन व्यवस्था, जनजीवन और सुरक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मौसम की स्थिति सामान्य होने तक सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है.
यह भी पढ़ें - Bihar Weather News: अभी खुले रखने होंगे छाते, फिर से मानसून सक्रिय, येलो अलर्ट जारी