Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप की घटना पर सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन, कानून-व्यवस्था पर बीजेपी का हमला

Kolkata Gangrape Case: भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता और उसके परिवार को मीडिया और राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने नहीं लाया गया, ताकि सच्चाई सामने न आ सके.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Kolkata Gangrape Case: भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता और उसके परिवार को मीडिया और राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने नहीं लाया गया, ताकि सच्चाई सामने न आ सके.

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से गैंगरेप मामले ने तूल पकड़ लिया है. यहां अब सड़कों पर लोग उतरकर प्रदर्शन करने लगे हैं. वहीं भाजपा ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर सीधा हमला बोला है. भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. कस्बा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और पीड़िता के परिवार को छिपाकर रखा गया.

Advertisment

पुलिस ने 65 नेताओं को लिया हिरासत में 

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान दिया कि घटना सामने आते ही पार्टी के नेता पहले दिन से ही सड़क पर हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोलकाता के युवा मोर्चा अध्यक्ष और अन्य नेता उसी दिन थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार रात राज्य अध्यक्ष समेत 65 नेताओं को बिना किसी ठोस आरोप के हिरासत में लिया गया और उन्हें पीने का पानी तक नहीं दिया गया.

निकाला गया मशाल जुलूस

भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता और उसके परिवार को मीडिया और राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने नहीं लाया गया, ताकि सच्चाई सामने न आ सके. इस पूरे मामले को लेकर प्रदेशभर में ‘मशाल जुलूस’ निकाला जा रहा है. युवा मोर्चा, महिला मोर्चा समेत भाजपा के सभी संगठन सड़कों पर उतर आए हैं.

ममता सरकार पर बोला हमला

भाजपा ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और पुलिस पूरी तरह फेल हो चुकी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से नहीं हटाया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

2 जुलाई को बड़ा मार्च निकालने का ऐलान

भाजपा ने 2 जुलाई को बड़ा मार्च निकालने की घोषणा की है. इसके लिए पुलिस से अनुमति मांगी गई है और अगर अनुमति नहीं मिली तो अदालत का रुख किया जाएगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि टीएमसी मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बार जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकेगा. उनका साफ कहना है कि 'पश्चिम बंगाल की बहनों और बेटियों की सुरक्षा हमारा मुद्दा है और यही मांग लेकर हम सड़कों पर हैं.'

West Bengal News in hindi kolkata News in Hindi kolkata crime news Kolkata law college rape case
Advertisment