logo-image

कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में हाथ फंसने से यात्री की मौत, मोटरमैन और गार्ड पर गिरी गाज

कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में हाथ फंसने से शनिवार को एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मेट्रो चल पड़ी, मगर यात्री का हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा.

Updated on: 14 Jul 2019, 02:00 AM

नई दिल्ली:

कोलकाता मेट्रो के दरवाजे में हाथ फंसने से शनिवार को एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मेट्रो चल पड़ी, मगर यात्री का हाथ अंदर फंसा रहा और शरीर बाहर झूलता रहा. पीड़ित यात्री सजल कांजीलाल दक्षिणी कोलकाता के कसबा इलाके का रहने वाला था. बेहोश सजल को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अधेड़ उम्र के यात्री सजल ने शाम लगभग 6.40 कवि सुभाष नगर जाने वाली मेट्रो में पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर चढ़ने का प्रयास किया, मगर भारी भीड़ के कारण अंदर घुस नहीं सका. सिर्फ उसका हाथ अंदर घुसा रह गया और मेट्रो बाहर झूलते उसके शरीर को अगले स्टेशन तक घसीटती ले गई.

इसे भी पढ़ें:तमिलनाडु में NIA ने मारे ताबड़तोड़ छापे, देश को दहलाने की फिराक में थे आतंकवादी गिरोह

इस हादसे के बाद मेट्रो ट्रेन के मोटरमैन और गार्ड को निलंबित कर दिया गया. मेट्रो के प्रवक्ता ने कहा कि कोलकाता मेट्रो के 35 साल के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार हुई.