/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/19/89-kolkatafire.jpg)
कोलकाता में एलआईसी बिल्डिंग में लगी भीषण आग (फोटो: ANI)
कोलकाता में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बिल्डिंग में सुबह 10 बजे के करीब भीषण आग लग गई। जवाहरलाल नेहरु रोड पर स्थित इस बिल्डिंग के 16वीं मंजिल पर आग लगी थी।
हालांकि, कुछ घंटों की मशक्कत के बाद इस पर काबू पा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी।
हालांकि अब तक बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और साथ ही किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि 19 मंजिली इस इमारत में एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कई वित्तीय कंपनियों के ऑफिस हैं।
#WATCH: Fire continues to rage at LIC building on Jawahar Lal Nehru road in #Kolkata. 10 fire tenders working to douse the fire. #WestBengalpic.twitter.com/QWGgYy4mYL
— ANI (@ANI) October 19, 2017
और पढ़ें: झारखंड में 'भूख' से मौत: केंद्र सरकार कराएगी जांच, UIDAI बोली- परिवार के पास था आधार कार्ड
Source : News Nation Bureau