/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/16/kolkatafire-86.jpg)
कोलकाता में लगी भीषण आग
कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट इलाके में भयानक आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़िया मौके पर पहुंच गई है और कोशिश जारी है। हालांकि इस भीषण आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग देर रात कैनिंग स्ट्रीट इलाके के बाद बागरी बाजार में लगी है।
बाजार में आग लगने की घटना को लेकर कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने कहा, आग करीब रात के 2 बजकर 45 मिनट पर लगी। लोगों को आग से बचाने के लिए हमारे दमकलकर्मी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं। आग पर काबू पाना इसिलए मुश्किल हो रहा है क्योंकि आसपास के इमारतों में लोग रहे रहे हैं।
Kolkata: Latest visuals from Bagri Market in Canning Street where a fire broke out in the early hours today. No injuries reported. #WestBengalpic.twitter.com/L28XjP0JRg
— ANI (@ANI) September 16, 2018
फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर डटे हुए हैं और आगू पर काबू पाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।