अभिषेक बनर्जी के करीबी के यहां CBI रेड, विजयवर्गीय का ट्वीट कर सरकार पर हमला

मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर सीबीआई ने गुरुवार को कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने टीएमसी नेता विनय मिश्रा के ठिकानों पर रेड डाली है. विनय मिश्रा को टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है.

मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर सीबीआई ने गुरुवार को कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने टीएमसी नेता विनय मिश्रा के ठिकानों पर रेड डाली है. विनय मिश्रा को टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
CBI

अभिषेक बनर्जी के करीबी के यहां CBI रेड, विजयवर्गीय का सरकार पर हमला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज होती जा रही है. सीबीआई ने गुरुवार को तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी की. मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर सीबीआई ने गुरुवार को कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने टीएमसी नेता विनय मिश्रा के ठिकानों पर रेड डाली है.  विनय मिश्रा को टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है.

Advertisment

मवेशी घोटाले को लेकर सीबीआई ने विनय मिश्रा को नोटिस जारी किया था. सूत्रों का कहना है कि विनय मिश्रा लगातार नोटिस को नजरअंदाज कर रहे थे. इसके बाद सीबीआई ने छापेमारी की. सीबीआई ने विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर मवेशी घोटाले और एक जगह पर कोयला चोरी मामले में रेड मारी गई है.

सीबीआई की टीम ने आसनसोल के विख्यात कोयला तस्करी कांड में हुगली जिले के कोननगर में अमित सिंह और नीरज सिंह दोनों भाइयों के घरों में छापा मारा. हालांकि, सीबीआई की टीम की छापेमारी के दौरान सिंह बंधु अपने घर से नदारद थे . 

सीबीआई की इस छापेमारी के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर ममता सरकार पर निशाना साथा है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है कि बंगाल के एक पावर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइयों के यहां हलचल, प्रदेश में चर्चा का विषय है!

Source : News Nation Bureau

कोलकाता West Bengal election CBI Raid Kolkata News BJP Leader Kailash Vijayvargiya Abhishek Banerjee विनय मिश्रा सीबीआई छापेमारी
Advertisment