/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/10/nadda-80.jpg)
बंगालः नड्डा के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़, TMC समर्थकों पर आरोप( Photo Credit : ANI)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल शुरू हो गया है. डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे से हमला भी किया गया. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले में मौजूद थे. उनकी भी गाड़ी के शीशे तोड़े गए.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए जेपी नड्डा को बुधवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की ओर से कथित रूप से काले झंडे दिखाए गए. नड्डा जब पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए. यह घटना नए खोले गए कार्यालय के बाहर घटित हुई.
West Bengal: Bricks hurled at the vehicle of BJP leader Deepanjan Guha at Diamond Harbour
Protestors also attempted to block a road from where BJP President JP Nadda's convoy was passing. pic.twitter.com/1N2a0LYIW3
— ANI (@ANI) December 10, 2020
जब नड्डा यहां पहुंचे तो लगभग 50 लोगों ने काले झंडे लहराने की कोशिश की और नड्डा के इमारत में घुसने पर 'भाजपा वापस जाओ' के नारे भी सुनाई दिए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भी इमारत से बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे. वही, इसके बाद जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय आज हमले में घायल हो गए. यह लोकतंत्र पर शर्म की बात है.
Mukul Roy and Kailash Vijayvargiya were injured in the attack today. It is a shame on democracy: BJP President JP Nadda https://t.co/OuJoMTNG5Gpic.twitter.com/ncx5yGRNAf
— ANI (@ANI) December 10, 2020
Source : News Nation Bureau