/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/20/arrest703x422-198463457-6-58-5-55.jpg)
फाइल फोटो
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पश्चिम बंगाल के संतरागाछी रेलवे स्टेशन से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य को गिरफ्तार किया. STF ने उसे कोलकाता की एक अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
West Bengal: Special Task Force (STF) arrested an Asif Iqbal on 18 February from Satnragachi Railway Station. He is an active JMB (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) member since 2017. He was produced before a court in Kolkata yesterday and remanded to Police Custody till 5 March.
— ANI (@ANI) February 20, 2019
यह भी पढ़ें ः 5 दिन में 46 जवान शहीद, भारतीय सेना के लिए खूनी महीना साबित हुआ फरवरी
बता दें कि STF ने 18 फरवरी को संतरागाछी रेलले स्टेशन से आसिफ इकबाल को गिरफ्तार किया. आसिफ इकबाल ने 2017 में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश को ज्वाइन किया था, तब से वह इस संगठन का सक्रिय सदस्य है. STF ने गिरफ्तार आसिफ इकबाल को 19 फरवरी को यानी कल कोलकाता के एक कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अब पुलिस उसे पूछताछ करेगी.
Source : News Nation Bureau