लॉकडाउन को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने बुधवार को सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार (TMC Government) धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने में विफल रही है, इसलिए ममता सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा- पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लागू कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने पर विचार होना चाहिए.
यह भी पढे़ंःCorona Lockdown को लेकर चौपाल लगाने पहुंचे BDO और पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा. राज्य सरकार के अंतर्गत पुलिस और प्रशासन सामाजिक दूरी कायम रखने या धार्मिक समागमों पर रोक लगाने में शत प्रतिशत तरीके से विफल रहे हैं. उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए.
Lockdown 2.0 Guidelines well thoughout. Compliance of these has to be faultless.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) April 15, 2020
Appreciate seriousness @KolkataPolice in enforcement of Lockdown and social distancing.
This has to be a sustaining effort to beat #CoronaPandemic.
REMAIN LOCKDOWN
TO KNOCK OUT CORONA https://t.co/WIZY4sBlvM
राज्यपाल धनखड़ ने कहा, पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन सफल होना चाहिए और यहां पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती पर विचार होना चाहिए. आपको बता दें कि कई मुद्दों पर जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच मतभेद रहे हैं. वहीं, राज्यपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन पर एक अन्य ट्वीट में लिखा- प्रोटोकॉल के पालन में अपना 100% देना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमारी संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं में से एक है.
Time for all to give 100% in observance of Lockdown protocol and help those in need in the best traditions of our culture. https://t.co/3S1gRhokQn
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) April 15, 2020
यह भी पढे़ंःLock Down 2.0: COVID-19 मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंची : स्वास्थ्य मंत्रालय
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. राज्या में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ाकर 132 हो गई है, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं.