New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/18/64-bombblast.jpg)
फाइल फोटो
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक घर के पास देसी बम फटने के कारण धमाका हुआ। इस धमाके में एक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। धमाके के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। पुलिस की टीम धमाके को लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Advertisment
West Bengal: Country-made bomb explosion inside a house leaves 1 dead and 1 injured in Birbhum; Police at the spot.
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
गौरतलब है कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में इस तरह के धमाके हो चुके हैं। इससे पहले भी कई बार देसी बम बनाने के समय वहां धमाके हो चुके हैं।