पश्‍चिम बंगाल में बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा झटका, 300 कार्यकर्ताओं ने...

पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को तीनों सीटों पर जीत मिलने के चंद दिनों बाद रविवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गए.

पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को तीनों सीटों पर जीत मिलने के चंद दिनों बाद रविवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
पश्‍चिम बंगाल में बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा झटका, 300 कार्यकर्ताओं ने...

पश्‍चिम बंगाल में बीजेपी-कांग्रेस को बड़ा झटका, 300 कार्यकर्ताओं ने...( Photo Credit : ANI Twitter)

पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को तीनों सीटों पर जीत मिलने के चंद दिनों बाद रविवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ता सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गए. मालदा जिले के रतुआ 2 समुदाय विकास खंड के मीरजादपुर में हुए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी की जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद मौसम बेनजीर नूर ने कांग्रेस और भाजपा छोड़कर आए कार्यकर्ताओं का तृणमूल में आने पर स्वागत किया. मौसम ने नवागंतुक कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी का झंडा थमाया. उन्होंने कहा, "हम मालदा को विकास की राह पर ले जाने के लिए मिलजुल कर काम करेंगे."

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'घुसपैठिया हैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर घमासान

तृणमूल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं में से एक ने कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में जिस तरह के विस्मयकारी विकास कार्य कर रही हैं, उसमें भागीदारी करने के लिए हम तृणमूल में शामिल हुए हैं."

यह भी पढ़ें : कल रात बेहोश हो गए थे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, पुणे के अस्‍पताल में भर्ती

गुरुवार को, तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव की तीनों सीटों- कालीगंज, खड़गपुर सदर और करीमपुर पर जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव में जाने से पहले पार्टी की यह बड़ी जीत मानी जा रही है.

Source : आईएएनएस

West Bengal congress Trinmool Congress BJP Mamata Banerjee
Advertisment